Connect with us

खेल

BCCI :  टीम इंडिया के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का ऐलान, 34 खिलाड़ियों को मिली जगह

Published

on

नई दिल्ली | भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 2024-25 सत्र के लिए टीम इंडिया (सीनियर पुरुष) के वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का ऐलान कर दिया है। इस बार कुल 34 खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में जगह दी गई है। सबसे अहम बात यह रही कि ईशान किशन और श्रेयस अय्यर की टीम इंडिया के कॉन्ट्रैक्ट में वापसी हुई है, जिन्होंने पिछले दिनों फॉर्म और फिटनेस को लेकर आलोचना झेली थी।

A+ ग्रेड में चार सीनियर सितारे

सर्वोच्च A+ श्रेणी में चार खिलाड़ियों को जगह मिली है—रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा। इन्हें सालाना 7 करोड़ रुपये मिलेंगे।

A ग्रेड में छह खिलाड़ियों को मिली मान्यता

Advertisement

A ग्रेड में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, उनमें मोहम्मद सिराज, केएल राहुल, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद शमी और ऋषभ पंत जैसे अहम नाम हैं। इन सभी को सालाना 5 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी।

श्रेयस की B ग्रेड में वापसी

B ग्रेड में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि उनके साथ सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और यशस्वी जायसवाल भी इस श्रेणी में शामिल हैं। B ग्रेड के खिलाड़ियों को 3 करोड़ रुपये सालाना मिलते हैं।

C ग्रेड में सबसे ज्यादा खिलाड़ी, ईशान भी शामिल

Advertisement

सबसे ज्यादा 19 खिलाड़ी C ग्रेड में शामिल किए गए हैं, जिसमें ईशान किशन की वापसी खास चर्चा में रही। इनके अलावा रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, रवि बिश्नोई, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अभिषेक शर्मा जैसे युवा चेहरों को भी इस सूची में जगह मिली है। इस ग्रेड के तहत सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं।

कॉन्ट्रैक्ट की वैधता और उद्देश्य

यह नया कॉन्ट्रैक्ट 30 सितंबर 2025 तक प्रभावी रहेगा। BCCI के अनुसार, इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को प्रदर्शन आधारित मान्यता देना और क्रिकेट के सभी प्रारूपों में निरंतरता को बढ़ावा देना है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa