पूर्वांचल
विद्यालय खुलते ही आयुष विभाग हुआ सक्रिय, भेजा जा रहा चिकित्सा-शिक्षकों का दल
गाजीपुर। करोना काल के बाद उत्तर प्रदेश में स्कूल-कालेज खुलने के बाद काफी रौनक देखी गई। इसी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार का आयुष विभाग सक्रिय हो गया है। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने और आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत आयुष मंत्रालय भारत सरकार के निर्देश पर उप्र शासन आयुष विभाग एवं निदेशक होम्योपैथी उप्र प्रोफेसर डॉ मनोज यादव के निर्देशन में विद्यालयो में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेजों से चिकित्सा शिक्षकों का दल भेजा जा रहा है।
जनपद गाजीपुर में भी डॉ शैलेश कुमार प्राचार्य राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पीटल गाजीपुर के आदेशानुसार महाविद्यालय के शिक्षकों/चिकित्सकों की टीमों के द्वारा जिले की तमाम शिक्षण संस्थानों में, स्वस्थ्य रहने में आयुष पद्दयतियों की भूमिका एवं विशेषकर होम्योपैथी की भूमिका पर प्रकाश डालने हेतु भेजी गई।
इसी क्रम में एमएएच इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों एवं स्टाफ के मध्य एक परिसंवाद स्थापित किया गया। महाविद्यालय की ओर से इस परिसंबाद में प्रो. डॉ डीपी सिंह, प्रो. डॉ नरेन्द्र सिंह सेंगर, डॉ राम अशीष यादव, डॉ नागेन्द्र सिसोदिया आदि ने हिस्सा लेकर अपने विचार रखे एवं होम्योपैथी के माध्यम से स्वस्थ्य भारत समृद्ध भारत की परिकल्पना को रेखांकित किया। कार्यक्रम में लगभग 2000 हजार छात्र/छात्रायें एवं स्टाफ के सदस्य उपस्थिति रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य महोदय मो. खालिद अमीर ने भी तमाम बीमारियों के उपचार में होम्योपैथी चिकित्सा को अपनाने की अपील छात्र/छात्राओं से की।