कोरोना
सावधान! वाराणसी में दस दिन बाद ही हुई कोरोना की इंट्री, स्वास्थ्य महकमा अलर्ट
वाराणसी। अभी बीते तीन अक्टूबर को ही काशी कोरोना मुक्त हुई थी कि दस दिन बाद ही एक बार फिर कोरोना ने दहशत फैला दिया। मंगलवार को रविंद्रपुरी निवासी एक महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आ गयी थी, जिसके बाद वाराणसी शहर एक बार फिर उन शहरों की लिस्ट में आ गया है, जहां अभी कोरोना के एक्टिव केस एक या उससे अधिक हैं। कोरोना संक्रमित महिला को फिलहाल होम आईसोलेशन में रखा गया है।
बता दें कि जिले में कोरोना का एक भी मरीज नहीं होने से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन भी राहत में था लेकिन अब फिर से जिले का स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। स्वास्थ्य विभाग को मिली 3593 सैंपल की रिपोर्ट में रविंद्रपुरी निवासी 65 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है।
बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में बाहर से यात्रा कर लौटी है। उधर अस्पताल, रेलवे स्टेशन सहित अन्य जगहों पर 4345 मरीजों की जांच की गई। अब कुल 82397 मरीजों में 81623 के डिस्चार्ज, 773 की मौत के बाद एक एक्टिव मरीज हैं।