अपराध
वाराणसी में शौच के लिए गई युवती से दुष्कर्म का प्रयास, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

वाराणसी। राजातालाब पुलिस ने गुरूवार प्रात: मरुई निवासी युवती से खेत में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले गांव के ही एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजातालाब थाना क्षेत्र के मरुई निवासी युवती गुरूवार तड़के 5 बजे घर से शौच के लिए निकली थी, तभी घर से कुछ दुरी पर गांव के ही रहने वाले अभियुक्त आशीष (22) पुत्र सोम्मर राम जो कि खेत के पास घात लगाए बैठा था, युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने लगा।
जोर-जबरदस्ती पर युवती के शोर-गुल की आवाज सुनकर गांव के लोगों द्वारा अभियुक्त को पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया। इस संबंध में अभियुक्त के खिलाफ थाना राजातालाब पुलिस ने आईपीस की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
Continue Reading