खेल
Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से रौंदा

दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के छठे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को शानदार अंदाज में 7 विकेट से शिकस्त दी। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के आगे उनकी पारी लड़खड़ा गई और निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 127 रन ही बना सके।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने दमदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 15.5 ओवर में ही 3 विकेट पर 131 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ भारत ने टूर्नामेंट में अब तक खेले गए 2 मैचों से 4 अंक हासिल कर लिए हैं। दूसरी ओर पाकिस्तान के खाते में 2 मैचों से केवल 2 अंक ही हैं।
भारत को एक बार फिर शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन दोनों पावरप्ले में ही आउट हो गए। गिल 10 रन बनाकर आउट हुए, जबकि अभिषेक ने 31 रन बनाए। इसके बाद मोर्चा कप्तान सूर्यकुमार ने तिलक वर्मा के साथ संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 56 रनों की साझेदारी हुई। तिलक वर्मा 31 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद शिवम दुबे और सूर्यकुमार ने मिलकर भारत के लिए जीत की औपचारिकता पूरी की। भारत के लिए सूर्यकुमार 47 रन बनाकर नाबाद लौटे, जबकि दुबे 10 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान की ओर से तीनों विकेट सैम अयूब को मिले। भारत ने इसके साथ ही सुपर चार चरण के लिए दावा मजबूत कर लिया है।
इस रोमांचक जीत के साथ भारत ने एशिया कप 2025 में अपनी स्थिति और मज़बूत कर ली है, वहीं पाकिस्तान की राह और कठिन हो गई है।