वाराणसी
आशा ट्रस्ट ने ग्रामीण क्षेत्र में गांधी पोस्टर प्रदर्शनी का किया आयोजन
वाराणसी। गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था आशा ट्रस्ट द्वारा चौबेपुर क्षेत्र के राजवारी गांव में स्थित एक निजी विद्यालय के परिसर में ‘गांधी पोस्टर प्रदर्शनी’ का आयोजन किया गया। ‘आओ बापू को जाने’ श्रृंखला के तहत चित्रों में गांधी जी के जीवन वृत्त और उनके संदेशों को उल्लेखित किया गया था। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने चित्रों में बहुत रुचि ली।
इसके पूर्व राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को गांधी जी और शास्त्री जी के व्यक्तित्व और कृतित्व के बारे में बताते हुए आशा ट्रस्ट के समन्वयक वल्लभाचार्य पाण्डेय ने कहा कि महापुरुषों की जीवनी से हमें सदैव प्रेरणा मिलती है। अगर हम उनके संदेशों को अपने जीवन में आत्मसात कर पाएं तो मानवता के लिए काफी बेहतर होगा।
विद्यालय प्रबंधक श्वेतांक शंकर पांडेय ने कहा कि गांधी जी के जीवन से जहां हमे सत्य, अहिंसा और प्रेम का सन्देश मिलता है, वहीं शास्त्री जी के जीवन से सादगी, ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की प्रेरणा मिलती है। इस अवसर पर बच्चों ने भी आकर्षक पोस्टर और चित्र बनाये। कार्यक्रम में सूरज पाण्डेय और प्रदीप सिंह की भी सक्रिय भागीदारी रही।