पूर्वांचल
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत छात्राओं ने निकाली साइकिल रैली
मिर्जापुर। तहसील सदर के अंतर्गत आर्य कन्या इंटर कॉलेज में शनिवार को आज़ादी के अमृत महोत्सव के शुभारंभ के अवसर पर साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली का मुख्य उद्देश्य लोगों में जागरूकता लाना है।
प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अभिनीत कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश कुमार तहसीलदार सदर सुनील कुमार ने साइकिल-स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि देश के योद्धाओं एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के अभूतपूर्व बलिदान और प्रयासों से देश को अंग्रेजों से आजादी प्राप्त हुई। युवा पीढ़ी को प्रेरित करते हुए कहा कि देश को दृश्य आजादी की तरह अदृश्य आजादी से मुक्ति दिलाने में अपना योगदान दें। इस अवसर पर आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापिकाएं एवं अन्य उपस्थित रहे।