राज्य-राजधानी
Amarnath Yatra : जम्मू से पहला जत्था रवाना, आतंक पर भारी पड़ी आस्था

जम्मू कश्मीर। अमरनाथ यात्रा की औपचारिक शुरुआत हो गई है। जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार 3 जुलाई को यात्रियों के पहले जत्थे को भगवती नगर स्थित श्री अमरनाथ यात्री निवास बेस कैंप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। करीब 146 वाहनों में सवार यह जत्था कड़ी सुरक्षा के बीच श्रीनगर के बालटाल और पहलगाम के लिए निकला।
इस साल भी भगवान भोलेनाथ के भक्तों का साल भर का इंतजार खत्म हुआ। यात्रियों का पहला जत्था 3 जुलाई को बाबा बर्फानी के पवित्र शिवलिंग के दर्शन करेगा। यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं का कहना है कि उनके लिए आतंक से बढ़कर आस्था है। उनका दावा है कि इस बार की यात्रा आतंक को करारा जवाब साबित होगी। शिव भक्त ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारे लगाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष सतपाल शर्मा ने कहा कि दो महीने पहले अलग माहौल था लेकिन आज हजारों श्रद्धालु बाबा अमरनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे हैं। लोगों को विश्वास है कि वे सुरक्षित हाथों में हैं।
इस दौरान जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच-44) समेत यात्रा मार्गों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जगह-जगह पुलिस, अर्धसैनिक बल और सेना के जवानों को तैनात किया गया है ताकि यात्रा निर्विघ्न और शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।