वाराणसी
Air India Express: कॉकपिट खोलने का प्रयास विफल, नौ यात्री हिरासत में

वाराणसी। सोमवार को एअर इंडिया एक्सप्रेस की बेंगलुरु-वाराणसी उड़ान IX-1086 में एक यात्री ने कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास किया। यात्री ने सही पासकोड भी डाला, लेकिन विमान के कैप्टन ने अपहरण की आशंका के चलते दरवाजा भीतर से नहीं खोला। विमान में सवार नौ संदिग्ध यात्रियों को सीआइएसएफ ने हिरासत में लेकर जांच की।
जांच के अनुसार, घटना के समय वह यात्री आठ अन्य लोगों के साथ विमान में यात्रा कर रहा था। वाराणसी हवाई अड्डे पर विमान को सुरक्षित लैंड कराते ही सीआइएसएफ ने सभी नौ यात्रियों से गहन पूछताछ की। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, सभी यात्री बेंगलुरु निवासी हैं और वाराणसी दर्शन के लिए आ रहे थे। सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी एसटीएफ की टीम भी मौके पर पहुंची और आरोपित यात्रियों से पूछताछ की।
विमान अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाएं विमानन सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा हैं। उड़ान के दौरान यात्री का असामान्य व्यवहार और कॉकपिट का दरवाजा खोलने का प्रयास न केवल उसकी जान, बल्कि अन्य यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी खतरा था।
एअर इंडिया एक्सप्रेस के प्रवक्ता ने कहा कि यात्री शौचालय की तलाश में कॉकपिट प्रवेश क्षेत्र में पहुंच गया था। उन्होंने यह भी बताया कि मजबूत सुरक्षा और प्रोटोकॉल लागू हैं और किसी समझौते की अनुमति नहीं दी गई। लैंडिंग के बाद मामले की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई और जांच जारी है।
सीआइएसएफ की पूछताछ दोपहर तक जारी रही। अधिकारियों ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए सुरक्षा उपाय और अधिक सख्त करने की आवश्यकता है, और यात्रियों को भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होना चाहिए।