Connect with us

वाराणसी

Air India : शारजाह से वाराणसी जा रही फ्लाइट की अहमदाबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

Published

on

वाराणसी। शारजाह से वाराणसी आ रही एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-184 को उस समय अहमदाबाद में आपात स्थिति में लैंड कराना पड़ा, जब एक महिला यात्री बी. बानो की तबीयत अचानक बिगड़ गई। फ्लाइट ने निर्धारित समय दोपहर 12:20 बजे शारजाह से उड़ान भरी थी और वाराणसी के लिए रवाना हुई थी। लेकिन शाम करीब चार बजे, जैसे ही विमान अहमदाबाद एयरस्पेस में पहुंचा, महिला यात्री को सीने में तेज दर्द और घबराहट की शिकायत हुई।

मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति को गंभीरता से लेते हुए फ्लाइट क्रू ने तुरंत पायलट को इसकी सूचना दी। पायलट ने तत्परता दिखाते हुए अहमदाबाद एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से संपर्क कर आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी। ATC ने अनुमति देने के साथ-साथ मेडिकल टीम को भी अलर्ट कर दिया।

विमान को शाम 4:30 बजे अहमदाबाद एयरपोर्ट पर सुरक्षित लैंड कराया गया, जहां पहले से तैनात मेडिकल टीम ने बीमार महिला और उनके साथ यात्रा कर रहे एक यात्री को तत्काल उपचार के लिए अपने संरक्षण में लिया। उपचार के बाद स्थिति सामान्य होने पर फ्लाइट ने दोबारा शाम 5:40 बजे उड़ान भरी और निर्धारित समय से लगभग दो घंटे की देरी के बाद रात 7:50 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंची।

एयर इंडिया एक्सप्रेस के अधिकारियों के अनुसार, यह इमरजेंसी लैंडिंग यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए की गई थी। महिला यात्री को समय पर चिकित्सा सहायता देने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट प्रशासन और मेडिकल टीम की तत्परता की सराहना की गई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page