सोनभद्र
AIMIM और आज़ाद समाज पार्टी की संयुक्त बैठक संपन्न

बीजपुर (सोनभद्र)। सोमवार की शाम सात बजे न्याय पंचायत जरहा के राजों में AIMIM और आज़ाद समाज पार्टी की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी जिला पंचायत और ग्राम प्रधान चुनाव को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सहनवाज खान को जिला पंचायत प्रत्याशी घोषित किया गया।
उत्तराखंड से आए पूर्वांचल अध्यक्ष इसरार अहमद ने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के उत्थान पर जोर देते हुए कहा कि सोनभद्र आदिवासी क्षेत्र होने के कारण विकास से पीछे है और सरकार द्वारा अलग से पैकेज मिलने के बावजूद यहां सड़क, बिजली, पानी और मोबाइल नेटवर्क जैसी बुनियादी समस्याएं बनी हुई हैं।
बैठक में जोन प्रभारी संजीव धुसिया, ब्लॉक अध्यक्ष तफ़्सील शेख, पंचायत अध्यक्ष सहरे आलम, शेख उष्मान खान, सफा मो. नजरेयार, सलेवाद खां, तौफीक खां, मंसूर खां, अनिस खां समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।