धर्म-कर्म
लोलार्क के बाद अब क्रीं कुण्ड में भी नहीं होगा स्नान, कोविड-19 के कारण दर्शन-पूजन पर भी रोक
वाराणसी। केदार खण्ड में स्थित क्रीं कुण्ड पर सैकड़ो वर्षों से बाबा कीनाराम की षष्ठी पर लगने वाले स्नान मेला को कोविड-19 महामारी के चलते स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो कि इस मेले में अनुयायी पुत्र प्राप्ति की कामना एवं रोग द्वेष क्लेश निरवृत्ति हेतु स्नान-दान करते हैं। वहीं इस वर्ष बाबा कीनाराम की षष्ठी रविवार को पड़ रही है। यह दूसरी बार है कि अनुयायीगण बाबा कीनाराम की षष्ठी पर क्रीं कुण्ड में स्नान एवं वहां स्थापित समाधियों का दर्शन, पूजन और वंदन नहीं कर सकेंगे।
सर्वेश्वरी समूह के मुखिया एवं विश्वविख्यात अघोर शोध एवं सेवा संस्थान, क्रीं कुंड, कीनाराम स्थल, शिवाला के पीठाधीश्वर एवं अघोर सेवा मंडल,कीनाराम मठ, रामगढ़, चंदौली के पीठाधीश्वर अघोराचार्य बाबा सिद्धार्थ गौतम राम ने समस्त भक्त जनों से अपील की है कि भक्त गण धैर्य धारण करें और अपने घर पर रहकर ही बाबा कीनाराम की षष्ठी मनाएं और आश्रम शाखा कार्यालय में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ही मनाएं।
उन्होंने कहा कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए विश्वविख्यात अघोरपीठ में हर वर्ष मनाया जाने वाला अघोर परम्परा का विख्यात पर्व ‘लोलार्क षष्ठी’ पिछली बार (2020) की तरह ही इस बार भी सांकेतिक रुप में ही मनाया जाएगा। सभी तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं वैचारिक गोष्ठियों का आयोजन निरस्त कर दिया गया है। अनुरोध है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के संकट से सम्पूर्ण मानव जाति की रक्षा हेतु सभी आयोजन निरस्त रहेंगे। इस संकट की घड़ी में श्रद्धालुओं तथा अनुयायियों पर मानवता की सेवा एवं रक्षा का दायित्व सबसे अधिक है।
वहीं दूसरी तरफ लोलोर्क छठ के अवसर पर लोलार्क कुंड में भी लगाने वाले स्नान मेला को भी कोविड महामारी के चलते स्थगित क्र दिया गया है। आयोजकों ने लोगों से अपील की है कि गत वर्ष की तरह इस बार भी लोग घर पर ही पूजन एवं लोलार्क कुंड स्नान करने ना आएं और अपने घर पर ही रहें।