अपराध
एनसीबी ऑफिस पहुंची एक्ट्रेस अनन्या पांडे
मुंबई। क्रूज ड्रग्स मामले में एक्ट्रेस अनन्या पांडे आज एक बार फिर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दफ्तर पहुंची हैं, जहां उनसे पूछताछ हो रही है। एनसीबी ने गुरुवार को समन जारी कर अनन्या को बुलाया था और उनसे पूछताछ की थी, जो कि आज भी जारी है। आज 11 बजे अनन्या को एनसीबी ऑफिस पहुंचना था लेकिन वो करीब 2 बजे पहुंची। चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे से ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन के साथ की गई एक चैट के आधार पर पूछताछ की जा रही है।
गुरुवार दोपहर को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की एक टीम अनन्या पांडे के मुंबई स्थित घर पहुंची थी। जहां एनसीबी टीम ने कुछ जांच की। इसके बाद अनन्या पांडे को एनसीबी ने पूछताछ के लिए भी बुलाया है। जिसके बाद गुरुवार शाम को अनन्या अपने पिता एक्टर चंकी पांडेय के साथ एनसीबी के दफ्तर पहुंचीं। जहां उनसे पूछताछ की गई और आज (शुक्रवार) फिर से उनको पूछताछ के लिए बुलाया गया।
अनन्या पर कार्रवाई को आर्यन के केस से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि आर्यन खान के व्हाट्स एप चैट में अनन्या पांडे का नाम है। कथित तौर पर अनन्या और आर्यन के बीच गांजा का इंतजाम करने को लेकर बातें हुई थीं। ये भी बताया गया है कि मुंबई सेशन कोर्ट में एनसीबी ने एक अभिनेत्री के साथ आर्यन खान की ड्रग्स चैट के सबूत पेश किए थे। जो अनन्या पांडे ही हैं। अनन्या को शाहरुख के बच्चों खासतौर से सुहाना की अच्छी दोस्त भी हैं।
आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अन्य को एनसीबी ने कथित तौर पर क्रूज से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद ये 3 अक्टूबर से सभी जेल में हैं। एक क्रूज पार्टी के दौरान नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने छापेमारी करते हुए इन लोगों को हिरासत में लिया था। आर्यन पर एनसीबी ने आरोप लगाया है कि वह एक नियमित ड्रग उपभोक्ता है और उन्हें थोक में खरीदता है। उन्होंने यह भी कहा है कि वह एक अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट का हिस्सा हैं। ड्रग्स केस में गिरफ्तार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और दूसरे आरोपियों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा की मुंबई की स्पेशल एनडीपीएस कोर्ट ने बुधवार को खारिज कर दी थी। अब आर्यन के वकील ने हाईकोर्ट में जमानत की अर्जी दी है।