मिर्ज़ापुर
मंडलायुक्त ने विंध्याचल में किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

मिर्जापुर। महाशिवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते हुए मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने पुलिस महानिरीक्षक आर. पी. सिंह के साथ विंध्याचल धाम का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेटों और पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। ऐसे में सभी अधिकारी और सुरक्षाकर्मी सिर्फ ड्यूटी के रूप में नहीं, बल्कि सेवा भाव से कार्य करें। श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन कराने के लिए शिष्ट और सहयोगी व्यवहार बनाए रखें, ताकि वे शांति और सुव्यवस्था के साथ दर्शन-पूजन कर सकें।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी मजिस्ट्रेट या पुलिस अधिकारी अपनी ड्यूटी तभी छोड़ेगा जब उसका प्रतिस्थानी तैनात हो जाएगा। इस दौरान सभी संबंधित मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारी निरीक्षण में उपस्थित रहे।