Connect with us

चन्दौली

चंद्रजीत पटेल तीसरी बार बने उपजा तहसील अध्यक्ष

Published

on

चंदौली (जयदेश)। सकलडीहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर उत्तर प्रदेश जनरलिस्ट (उपजा) के तहसील अध्यक्ष पद का चुनाव रविवार को शकुशल संपन्न हुआ। जहां इस अध्यक्ष पद गठन कार्यक्रम में तीन लोगों द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें चंद्रजीत पटेल को लगातार तीसरी बार अध्यक्ष बनाया गया। रविवार को प्रातः काल से ही संगठन के सदस्यों द्वारा उपस्थिति दर्ज कराते हुए अध्यक्ष पद के लिए उत्साह बना था।

वहीं, अध्यक्ष पद में चहानिया, कमालपुर तथा सकलडीहा से तीन लोगों द्वारा आवेदन किया गया। जिसमें चुनाव प्रक्रिया से चंद्रजीत पटेल को 28 मत तथा नीरज अग्रहरि को 22 मत प्राप्त हुए। इसके पश्चात उपस्थित वरिष्ठ पत्रकारों द्वारा चंद्रजीत पटेल को फूल माला पहनाकर अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। वही चंद्रजीत पटेल द्वारा लगातार तीसरी बार अध्यक्ष पद पर विराजमान होने पर उनके शुभचिंतकों के साथ अन्य लोगों द्वारा बधाई देने का कार्य क्रम जारी रहा। जहां लोगों द्वारा फोन के माध्यम से तथा व्हाट्सएप के माध्यम से चंद्रजीत पटेल को अध्यक्ष पद की बधाई दी गई।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार हिंदुस्तान अरविंद पटवा, अमित कनौजिया, कृष्ण गुप्ता, रमेश कुमार, अलीम हाशमी, अजय सिंह राजपूत, उमाशंकर के साथ दर्जनों पत्रकार उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa