आजमगढ़
महाशिवरात्रि के लिए सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा
आजमगढ़ (जयदेश)। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री हेमराज मीना ने महाशिवरात्रि के मौके पर थाना कंधरापुर क्षेत्र स्थित भँवरनाथ मंदिर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
महाशिवरात्रि के आयोजन को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम करने का आदेश दिया। इसके अलावा, मंदिर के पुजारियों और व्यवस्थापकों से प्रबंधन और तैयारियों को लेकर चर्चा की गई और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस निरीक्षण में अपर जिलाधिकारी आजमगढ़, अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी भी मौजूद रहे।
Continue Reading
