Connect with us

चन्दौली

भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने समाज कल्याण मंत्री से की मुलाकात

Published

on

चंदौली।  समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण से भाजपा नेता अरविंद पांडेय ने मुलाकात कर राष्ट्रीय मासिक पत्रिका “दूरदर्शी दर्पण” का महाकुंभ विशेषांक भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने चहनियां में स्थित अनुसूचित जाति छात्रावास की मरम्मत से जुड़े मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।

भाजपा नेता ने समाज कल्याण मंत्री को पत्रिका की विशेषताओं से अवगत कराते हुए बताया कि इसमें महाकुंभ, समाज से जुड़े विभिन्न तथ्य, बच्चों की शिक्षा, राजनीति, ज्ञान-विज्ञान और सिनेमा से संबंधित उपयोगी जानकारियां शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने छात्रावास के संपूर्ण जीर्णोद्धार और उच्च गुणवत्ता वाले कार्यों की आवश्यकता पर बल दिया।

मंत्री असीम अरुण ने चर्चा के दौरान अनुसूचित जाति के मेधावी छात्रों के लिए शहरी कोचिंग सेंटरों में निःशुल्क शिक्षा की सरकारी योजना की जानकारी दी। साथ ही, उन्होंने चहनियां जैसे पिछड़े इलाके के विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा के अवसर देने के लिए और अधिक प्रयास करने का आश्वासन दिया।

इस बैठक के बाद, चहनियां में छात्रावास मरम्मत के लिए 44.36 लाख की मंजूरी दी गई। मंत्री ने कहा कि निविदा प्रक्रिया के बाद वे स्वयं शिलान्यास के लिए आएंगे। उन्होंने भाजपा नेता अरविंद पांडेय की सामाजिक प्रयासों की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के उस विजन का जिक्र किया, जिसमें एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की बात कही गई है। इस महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कन्नौज से गोपाल पांडेय, साहिल ढल और नितेश त्रिपाठी सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa