मिर्ज़ापुर
ओरल प्रीमैलिग्नेंट लेशन्स पर सीडीई कार्यक्रम संपन्न
मिर्जापुर। इंडियन डेंटल एसोसिएशन (IDA) मिर्जापुर ने शनिवार को “ओरल प्रीमैलिग्नेंट लेशन्स” (OPML) विषय पर एक महत्वपूर्ण सीडीई (कंटिन्युअस डेंटल एजुकेशन) कार्यक्रम आयोजित किया। यह ज्ञानवर्धक सत्र चंद्रौली मेडिकल कॉलेज के सहायक प्रोफेसर डॉ. नितेश मिश्रा, MDS OMFS द्वारा प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन “Sunshine प्योर वेज रेस्टोरेंट”, शुक्लाहा वी-बाजार के पास हुआ, जिसमें IDA मिर्जापुर के अध्यक्ष डॉ. रश्मि बरनवाल, महासचिव डॉ. राजेश यादव और सीडीई कंवीनर डॉ. आनंद कुमार दुबे की गरिमामयी उपस्थिति रही।
मिर्जापुर के सभी दंत चिकित्सकों के लिए यह कार्यक्रम अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। प्रतिभागियों ने विशेषज्ञ के साथ गहन चर्चा की और विषय के नए पहलुओं को समझा। IDA मिर्जापुर के सम्माननीय सदस्यों की सक्रिय भागीदारी ने इस आयोजन को सफल बनाया।
कार्यक्रम के अंत में, सभी उपस्थित सदस्यों ने डॉ. नितेश मिश्रा का आभार व्यक्त किया और इस तरह के शैक्षिक सत्रों की निरंतरता की आवश्यकता पर जोर दिया।