चन्दौली
प्रसव के दौरान महिला की मौत, परिजनों ने लगाया अस्पताल पर लापरवाही का आरोप
चंदौली (जयदेश)। विगत दिनों पांडेयपुर स्थित मेघा अस्पताल में प्रसव के पश्चात पीड़ित महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था। वहीं एक बार पुनः महिला की मौत का मामला गर्म हो गया है। इस दौरान जिला अस्पताल के बाहर लोगों ने प्रदर्शन करते हुए डॉ. रीना व डॉ. संजय को जेल भेजने की मांग की।
लोगों का आरोप था कि स्वास्थ्य विभाग व सीएमओ के सह पर जिले में धड़ल्ले से अवैध बिना पंजीकरण के हॉस्पिटल का संचालन हो रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। सामाजिक कार्यकर्ता गुलाब चंद्र ने कहा कि मेघा हॉस्पिटल की लापरवाही के कारण प्रसव पीड़ित महिला की मौत हो गई थी। लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा अब तक किसी प्रकार की कार्रवाई नही गई है।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कर्मियोें की मिलीभगत से जनपद के विभिन्न स्थानों पर अवैध रूप से हॉस्पिटल व क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है। जहां झोलाछाप चिकित्सक मरीजों का आर्थिक शोषण करने के साथ ही उनकी जान से खिलवाड़ कर रहे है। इस संबंध में सीएमओ ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। वहीं भारी संख्या में लोगों ने अपनी मांगो को लेकर सीएमओ कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करते रहे।