Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर पुलिस ने महिलाओं और बालिकाओं को किया जागरूक

Published

on

मिर्जापुर (Mirzapur)। महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के तहत मीरजापुर पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देशन में महिला बीट आरक्षी, एंटी रोमियो टीम और पुलिस अधिकारियों ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों, बाजारों, मंदिरों, स्कूलों, कॉलेजों, रेलवे स्टेशन और गांवों में जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों और सुरक्षा उपायों की जानकारी दी।

अभियान के दौरान मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, आयुष्मान योजना जैसी सरकार की लाभकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही, बाल विवाह, पोक्सो एक्ट और महिला उत्पीड़न की रोकथाम से संबंधित कानूनी प्रावधानों की जानकारी देकर महिलाओं को जागरूक किया गया।

पुलिस टीम ने बच्चों को गुड टच और बैड टच के बारे में बताया और किसी भी संदिग्ध स्थिति में अपने अभिभावकों या पुलिस को सूचित करने की सलाह दी। इसके अलावा, सोशल मीडिया सुरक्षा, साइबर अपराधों और डिजिटल अरेस्ट से बचाव के उपाय भी बताए गए।

Advertisement

सुरक्षा जागरूकता बढ़ाने के लिए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, वीमेन पावर लाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई, जिससे जरूरत पड़ने पर महिलाएं और बालिकाएं तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa