मिर्ज़ापुर
जिलाधिकारी ने अस्थायी विश्रामस्थल और श्रद्धालुओं की सुविधाओं का किया निरीक्षण

मिर्जापुर (Mirzapur)। महाकुंभ मेला-2025 के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने गुलाब कली बालिका इंटर कॉलेज मोहनपुर जिगना, महाशक्ति इंटर कॉलेज बिहसड़ा, वैद्य श्रीकांत पांडेय कन्या इंटर कॉलेज भटेवररा में बनाए गए अस्थायी विश्राम स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मुख्य सड़कों पर होर्डिंग्स लगवाए जाएं ताकि श्रद्धालुओं को इन निशुल्क विश्राम स्थलों की जानकारी मिल सके। पेयजल और शौचालयों की नियमित सफाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए।
इसके बाद जिलाधिकारी कालीखोह मंदिर पहुंचीं और वहां तैनात पुलिस अधिकारियों को श्रद्धालुओं के साथ विनम्र व्यवहार रखते हुए सुगम दर्शन कराने के निर्देश दिए। विन्ध्याचल परिक्रमा पथ और झांकी दर्शन का निरीक्षण करते हुए उन्होंने परिसर की निरंतर सफाई बनाए रखने के आदेश दिए। उन्होंने स्वयं झांकी पर पहुंचकर श्रद्धालुओं को लाइन में लगाकर मां के दर्शन करवाए।
निरीक्षण के दौरान एक वृद्ध महिला, जो व्हीलचेयर पर थीं, को उनके परिजनों के साथ लाइन में खड़ा देखा गया। जिलाधिकारी के निर्देश पर ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट ने उन्हें वीआईपी मार्ग से दर्शन कराने की व्यवस्था करवाई। इसके बाद जिलाधिकारी नटवा चौकी और जौनपुर तिराहा पहुंचीं और वहां ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में जाम न लगने पाए।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि/रा) शिव प्रताप शुक्ल, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे देवेंद्र प्रताप सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोवा लाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।