मिर्ज़ापुर
आरबीएसके टीम ने बच्चों का किया स्वास्थ्य परीक्षण
मड़िहान के राजगढ़ विकासखंड में बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की आरबीएसके टीम ने खटखरियां न्याय पंचायत के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।
पड़रवां हिनौता के 40 और नौडीहवां के 23 बच्चों की जांच की गई। केंद्र सरकार 2012 से इस योजना को चला रही है, जिसके तहत हर साल सभी स्कूलों के बच्चों का कम से कम एक बार स्वास्थ्य परीक्षण किया जाता है।
मोबाइल टीम बच्चों की लंबाई, वजन, नेत्र रोग, हड्डी रोग जैसी समस्याओं की जांच कर स्वास्थ्य कार्ड जारी करती है। अगर किसी बच्चे में गंभीर बीमारी पाई जाती है तो उसे मंडलीय अस्पताल भेजकर इलाज कराया जाता है।
इस दौरान डॉक्टर विकास सिंह, डॉ. मनीष विश्वास, नेत्र रोग विशेषज्ञ अजय कुशवाहा और एएनएम सरिता मौजूद रहीं। डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात से 18 साल तक के बच्चों में स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं की पहचान कर उनका समय पर इलाज सुनिश्चित करना है।
