Connect with us

वाराणसी

युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर दी जान

Published

on

वाराणसी के सारनाथ में फरीदपुर रेलवे फ्लाईओवर के नीचे एक युवक ने गुरुवार को ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान कोटवा, लोहता निवासी 25 वर्षीय गोविंद यादव के रूप में हुई, जो लंबे समय से पारिवारिक तनाव से परेशान था।

जानकारी के अनुसार, गोविंद का कोलकाता की एक लड़की से प्रेम संबंध था। कुछ समय पहले दोनों अलग हो गए थे, लेकिन लड़की शादी का दबाव बना रही थी। गुरुवार सुबह लड़की अपनी मां के साथ कोटवा चौकी पहुंची और गोविंद के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि पुलिसकर्मी गोविंद के घर पहुंचे और वहां आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया, जिससे युवक को सामाजिक लोक-लाज का डर सताने लगा। इसके बाद वह घर से निकलकर सारनाथ पहुंचा और फरीदपुर फ्लाईओवर के नीचे इंटरसिटी एक्सप्रेस के सामने कूदकर जान दे दी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोविंद के मोबाइल से उसके परिजनों को जानकारी दी। बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया। परिजनों और ग्रामीणों ने आक्रोश में कोटवा चौकी और सड़क पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझा-बुझाकर प्रदर्शनकारियों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

गोविंद के बड़े भाई अजय यादव ने बताया कि वह सुबह अपनी मिठाई की दुकान पर दूध रखने गया था, लेकिन अचानक कहीं चला गया। परिवार का आरोप है कि पुलिस की कड़ी कार्रवाई और लड़की के दबाव में आकर उसने यह कदम उठाया। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page