मिर्ज़ापुर
पारिवारिक विवाद से परेशान युवक ने की खुदकुशी
मिर्जापुर। जिले के संतनगर थाना क्षेत्र के ददरी राजा गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक युवक ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान 30 वर्षीय विकास कोल के रूप में हुई है।
घटना के बाद घरवालों को अनहोनी की आशंका हुई, जब उन्होंने देखा कि विकास ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था। बार-बार आवाज देने और दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। घबराए परिजनों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर का नजारा देख सन्न रह गए। विकास साड़ी के सहारे फंदे से लटका हुआ था।
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष जितेंद्र सरोज ने बताया कि प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह पारिवारिक विवाद मानी जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
