वाराणसी
वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, 41 प्रतिबंधित पक्षी बरामद, एक गिरफ्तार
वाराणसी के ब्रह्मा गंगा घाट पर प्रतिबंधित पक्षियों की अवैध खरीद-फरोख्त करते युवक को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा। मौके से 41 पक्षियों को बरामद कर उन्हें सारनाथ स्थित पक्षी विहार भेज दिया गया। यह कार्रवाई एक पक्षी प्रेमी की सूचना पर महज 20 मिनट में की गई, जिससे वन्य जीव संरक्षण के प्रति विभाग की तत्परता दिखी।
वन संरक्षक और क्षेत्रीय निदेशक डॉ. रवि कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवक की पहचान रवि आलम के रूप में हुई है, जो चंदौली जिले के सिकंदरपुर का निवासी है। उसके पास से 37 लाल मुनिया, 2 लाल सिर वाले तोते और 2 भारतीय देसी तोते बरामद किए गए। आरोपी के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9 और 51 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस अपराध के लिए 3 से 7 साल की सजा का प्रावधान है।
वन विभाग ने आम जनता से अपील की है कि यदि कहीं भी प्रतिबंधित पक्षियों का अवैध व्यापार होते दिखे, तो तत्काल 0542-2585444 और 0542-2585574 पर सूचना दें, ताकि ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा सके। इस बीच, घाट पर मौजूद एक तीर्थयात्री ने कुछ पक्षियों को खरीदकर आजाद कर दिया, जिससे वन्य जीव संरक्षण की अनोखी मिसाल पेश हुई।
