वाराणसी
बैंक में घुसकर स्टाफ से बदसलूकी, महिला कर्मियों से अभद्रता, आरोपी पर मुकदमा दर्ज
वाराणसी के बड़ी बाजार स्थित बैंक ऑफ इंडिया में ऋण खाताधारक शिव प्रताप सिंह चंदेल ने किश्त भुगतान को लेकर हंगामा किया। बैंक स्टाफ द्वारा फोन पर किश्त चुकाने की बात कहने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। 15 फरवरी की रात, जब बैंक में ऑडिट चल रहा था, वह जबरन अंदर घुस आया और दस्तावेजों से छेड़छाड़ करने लगा।
आरोपी ने बैंक कर्मियों को बंधक बनाने की कोशिश की और महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार किया। शाखा प्रबंधक जितेंद्र कुमार दूबे की तहरीर पर चेतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Continue Reading
