नगर परिक्रमा
लोहता थानाध्यक्ष विश्वनाथ प्रताप सिंह की विदाई में नम हुई आंखे
वाराणसी । 18 माह तक बतौर लोहता थानाध्यक्ष के पद पर रहते हुये विश्वनाथ प्रताप सिंह क्षेत्रीय जनता के हर दू:ख दर्द को अपना समझने,त्वरित कार्यवाही कर पीडित का काम करने में हुनरमन्द का बुधवार को जब तबादला हुआ तो पुलिस विभाग के सहकर्मी से लेकर क्षेत्रीय जनता की आखें नम हो गई।
लोगों ने गत 18 माह के सफल कार्य प्रणाली को याद करते हुये गले मे माला फूल पहना कर लोहता थाने से विदा किया। लोगों की आखों मे अश्रु देख कर विश्वनाथ प्रताप सिंह की भी आखे भर आई। उन्होने कहा कि आप सभी सहृदय भद्र जन बहुत याद आयेंगे। 18 माह में आप लोगों का बहुत ही प्यार हमें मिला। क्षेत्राधिकारी सदर डॉ चारु द्विवेदी,सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे।
Continue Reading