मिर्ज़ापुर
पंचायत सहायकों को वन फैमिली वन आईडी बनाने के सख्त निर्देश
मड़िहान (मिर्जापुर)। विकासखंड राजगढ़ में सोमवार को पंचायत सहायकों की बैठक आयोजित की गई, जिसमें खंड विकास अधिकारी वीरेंद्र प्रताप वर्मा ने सभी पंचायत सहायकों को वन फैमिली वन आईडी कार्ड बनाने के निर्देश दिए।
शासन की मंशा के अनुरूप इस योजना की प्रगति धीमी होने पर अधिकारियों ने नाराजगी जताई और कार्य में तेजी लाने के लिए पंचायत सहायकों, रोजगार सेवकों व सचिवों को कड़ी चेतावनी दी।
बैठक में स्पष्ट किया गया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए फैमिली आईडी अनिवार्य है, इसलिए इसे अधिक से अधिक परिवारों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा जाए।
ग्रामीणों को इसके प्रति जागरूक करने और व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए, ताकि सभी पात्र लोग इस सुविधा का लाभ उठा सकें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के सहायक विकास अधिकारी, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक और ग्राम सचिव उपस्थित रहे।
