मिर्ज़ापुर
मिर्जापुर में ‘आप’ ने संगठन को मजबूत करने के लिए कसी कमर
2026 पंचायत और 2027 विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान
मिर्जापुर। आम आदमी पार्टी (‘आप’) ने उत्तर प्रदेश में अपनी राजनीतिक पकड़ मजबूत करने के लिए संगठन विस्तार की दिशा में अहम कदम उठाए हैं। पार्टी के प्रदेश सचिव एवं भदोही-सोनभद्र के जिला प्रभारी सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने मिर्जापुर के बी सिंह एकेडमी, भरूहना में आयोजित विशाल जिला कार्यकारिणी बैठक में ऐलान किया कि ‘आप’ 2026 के पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ेगी। उन्होंने कहा कि पार्टी ग्राम सभा, बूथ और मोहल्ला स्तर तक संगठन को सशक्त कर रही है ताकि जनता तक अपनी नीतियां पहुंचाई जा सकें।
दिल्ली चुनाव में 2% वोट से हारी ‘आप’, यूपी में बढ़ाएगी मजबूती
बैठक के दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणामों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘आप’ को 43.54% वोट मिले, लेकिन सिर्फ 2% वोटों के अंतर से सरकार बनाने से चूक गई। पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस जनादेश को स्वीकार करते हुए समाज के लिए कार्य जारी रखने का संकल्प लिया है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश और मिर्जापुर में संगठन को मजबूत करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मिर्जापुर ‘आप’ संगठन में किए गए नए बदलाव
बैठक में पार्टी संगठन को मजबूती देने के लिए कई अहम नियुक्तियां की गईं।
प्रदोष द्विवेदी (चुनार) – जिला सचिव, मिर्जापुर
कमल सिंह (बबुरा) – जिला सचिव, मिर्जापुर नगर विधानसभा
डॉ. अशोक कुमार खरवार – जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, मिर्जापुर नगर
मोहम्मद इलियास – नगर उपाध्यक्ष, मिर्जापुर
राजेश श्रीवास्तव – नगर सचिव, मिर्जापुर
नव नियुक्त पदाधिकारियों को ‘आप’ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह और प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने नियुक्ति पत्र सौंपे।
निष्क्रिय पदाधिकारियों पर होगी कार्रवाई
‘आप’ के जिला अध्यक्ष प्रोफेसर बी सिंह ने बैठक के दौरान संगठन समीक्षा करते हुए घोषणा की कि जो पदाधिकारी संगठन के कार्य में शिथिलता बरत रहे हैं, उन्हें अगली जिला कार्यकारिणी बैठक से हटा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जल्द ही मिर्जापुर जिले की नई जिला, विधानसभा, ब्लॉक और नगर कमेटी का गठन किया जाएगा और हर विधानसभा में मासिक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा।
मतदाता सूची में धांधली रोकने के लिए ‘आप’ रहेगी सतर्क
बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम चेकिंग और पुनरीक्षण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई। ‘आप’ ने 7 सदस्यीय कमेटी बनाई है, जो जिला अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठकों में भाग लेगी। मिर्जापुर की चारों तहसीलों में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रमों की निगरानी के लिए चार-चार पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। पार्टी का आरोप है कि दिल्ली चुनाव में बड़े पैमाने पर मतदाता सूची में गड़बड़ी करके ‘आप’ को हराया गया और उत्तर प्रदेश में इस तरह की धांधली को रोकने के लिए पार्टी पूरी तैयारी करेगी।
‘आप’ कार्यकर्ताओं को चुनाव की तैयारी में जुटने का निर्देश
प्रदेश सचिव सुनील कुमार पांडे एडवोकेट ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे ‘आप’ की विचारधारा और नीतियों को जनता तक पहुंचाने का कार्य पूरी ताकत से करें। उन्होंने कहा कि मिर्जापुर में ‘आप’ सभी पंचायत चुनाव और विधानसभा सीटों पर अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी।
बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रहे मौजूद
बैठक में आनंद कुमार आजाद, मनोज कुमार सोनकर एडवोकेट (जिला अध्यक्ष विधि प्रकोष्ठ), संतोष पांडे (जिला वरिष्ठ), सचिन मनबोध दुबे, रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, सीमा खान, श्रीकांत त्रिपाठी, सत्यम त्रिपाठी, आनंद कुमार सिंह, विनय कुमार दुबे, संतोष सोनी, अमरेश कुमार सोनकर, भोलानाथ धीहार, इरशाद अहमद, रविंद्र सिंह चड्ढा, नसीम खान, कमल सिंह, आशुतोष दुबे, ऋषि श्रीवास्तव, राजबहादुर मौर्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।