मिर्ज़ापुर
मण्लायुक्त और आईजी ने संभाली कमान, श्रद्धालुओं के सुगम दर्शन और सुरक्षा का लिया जायजा
मिर्जापुर। प्रयागराज महाकुंभ-2025 के माघी पूर्णिमा स्नान पर्व और मां विंध्यवासिनी धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को मजबूत किया है। इसी क्रम में विंध्याचल मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी और आईजी विंध्याचल परिक्षेत्र आर.पी. सिंह ने स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
श्रद्धालुओं को सुगम और सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों ने भीड़ नियंत्रण और मूवमेंट का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें व्यवस्थित रूप से दर्शन का अवसर मिले।
मंडलायुक्त और आईजी ने झांकी स्थल पर पहुंचकर खुद कमान संभाली और श्रद्धालुओं को लाइन में लगवाकर दर्शन करवाए। उन्होंने श्रद्धालुओं से बातचीत कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली और आवश्यक सुधारों के निर्देश दिए।
इसके अलावा, श्रद्धालुओं की सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए अधिकारियों ने शास्त्री पुल, नटवा तिराहा, अमरावती चौराहा सहित प्रयागराज-वाराणसी मार्ग का निरीक्षण किया। लगातार भ्रमणशील रहते हुए उन्होंने यातायात प्रबंधन का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी जरूरी इंतजाम सुनिश्चित किए। महाकुंभ 2025 को सफल और सुरक्षित बनाने के लिए प्रशासन लगातार मुस्तैद बना हुआ है।