अपराध
कोटवा पुलिस चौकी के पास मिला युवक का अधजला शव
वाराणसी के लोहता थाना क्षेत्र के कोटवा पुलिस चौकी के पास मंगलवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों ने जब खेत में शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने जांच शुरू कर दी, लेकिन अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है।
घटना की जानकारी मिलते ही डीसीपी वरुणा जोन सीपी मीणा, एसीपी रोहनिया और थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई, लेकिन कोई भी शव की पहचान नहीं कर पाया। पुलिस ने आसपास के इलाके में पूछताछ शुरू कर दी है और जल्द ही मामले के खुलासे की उम्मीद की जा रही है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Continue Reading