घटनाएं बोलती हैं
सनबीम स्कूल छात्रा से दुष्कर्म मामला : दीपक मधोक को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ा, प्रबंधक को भेजा जेल
वाराणसी। सनबीम लहरतारा शाखा में 26 नवम्बर को कक्षा 3 की छात्रा से हुए दुराचार के मामले में पुलिस कमिश्नर द्वारा बनायी गयी SIT ने बड़ी कार्रवाई की है। SIT ने पूछताछ के बाद प्रबंधक दिलीप सिंह को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में पेश किया और सम्बंधित धराओं में जेल भेज दिया है। वहीं सनबीम ग्रुप के चेयरमैन दीपक मधोक और अन्य लोगों को पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया है। बता दें कि मंगलवार रात से ही एसआईटी ने सनबीम के चेयरमैन दीपक मधोक सहित 10 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की थी।
बुधवार को दोपहर 12 बजे के बाद सनबीम ग्रुप के प्रबंधक दिलीप सिंह को जांच में दोषी पाए जाने पर गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके कुछ ही देर बाद सनबीम ग्रुप के चेयरमैन और अन्य लोगों को पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। ये सभी अभी भी पुलिस के जांच के घेरे में हैं।
ज्ञात हो कि 26 नवम्बर को कक्षा 3 की छात्रा स्कूल के दुसरे मंजिल पर वाशरूम गयी थी, जहां पहले से सफाई के लिए मौजूद स्वीपर अजय सिंह उर्फ़ सिंकू ने उसके साथ दुष्कर्म किया और लड़की को किसी को कुछ भी बताने से मना करते हुए डराया था। लड़की जब घर पहुंची तो उसने अपनी मां को आपबीती सुनाई जिसके बाद पुलिस तक मामला पहुंचा और स्कूल के सीसीटीवी कैमरे की मदद से अजय सिंह उर्फ़ सिंकू को गिरफ्तार कर लिया गया था।