वाराणसी
पुलिस को चकमा देकर भागा कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
वाराणसी। मंडुवाडीह पुलिस ने उस शातिर बदमाश को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया, जो कुछ दिन पहले पुलिस मुठभेड़ के दौरान भागने में सफल हो गया था। आरोपी की पहचान गाजीपुर जिले के कोतवाली थाने के सिकंदरपुर गांव निवासी अजीत सिंह उर्फ कौआ के रूप में हुई है, जिस पर वाराणसी, गाजीपुर और चंदौली में लूट और चोरी समेत 32 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मंडुवाडीह थानाध्यक्ष भरत उपाध्याय ने बताया कि चार फरवरी की रात पुलिस मुठभेड़ के दौरान प्रेम नारायण सिंह उर्फ बाबू उर्फ बउवा को गिरफ्तार किया गया था। उस समय अजीत भी मौके पर मौजूद था, लेकिन पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी और आखिरकार उसे धर दबोचा गया।
Continue Reading