वाराणसी
“गरीबों के हक के लिए सड़क से संसद तक लड़ेगी समाजवादी पार्टी” : सुरेंद्र सिंह पटेल
वाराणसी (मिर्जामुराद)। सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के गनेशपुर/मुबारकपुर में समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, सपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर का सपना था कि हर पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक सशक्त बने। उन्होंने ही आरक्षण और चुनाव में भागीदारी का अधिकार दिलाया, जिससे आज गरीब किसान, मजदूर से लेकर प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति तक बन रहे हैं।
सुरेंद्र सिंह पटेल ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने क्षेत्र में जाकर जनता को जागरूक करें कि समाजवादी पार्टी ही असली गरीबों की पार्टी है, जो उनके हक और अधिकारों के लिए लगातार संघर्ष कर रही है। उन्होंने याद दिलाया कि 2012 में यूपी में सपा सरकार बनने पर गरीबों को 1 रुपये में इलाज, लोहिया गांव योजना के तहत 3.5 लाख तक का आवास, समाजवादी पेंशन और कन्या विद्या धन जैसी योजनाओं का लाभ मिला था। किसानों को मुफ्त सिंचाई योजनाएं दी गई थीं, लेकिन भाजपा सरकार ने इन जनहित योजनाओं को बंद कर दिया। उन्होंने दावा किया कि 2027 में सपा सरकार बनने पर ये योजनाएं फिर से बहाल होंगी।
सपा के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल राजभर ने कहा कि समाजवादी सरकार में हर व्यक्ति को न्याय मिलता था, लेकिन भाजपा राज में हालात बदतर हो गए हैं। महंगाई इतनी बढ़ गई है कि गरीब बच्चों को पौष्टिक आहार तक नहीं मिल पा रहा। सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति दयनीय है, जहां खुद शिक्षक अपने बच्चों को नहीं पढ़ाते और उन्हें महंगे प्राइवेट स्कूलों में भेजते हैं। उन्होंने कहा कि जिस दिन सरकारी अधिकारियों और शिक्षकों के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ेंगे, उसी दिन सामाजिक न्याय का रास्ता साफ होगा।
इस बैठक की अध्यक्षता पखंडी बिंद ने की और संचालन राजेश यादव ने किया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव शीतला प्रसाद उर्फ यादव, राम सिंह यादव, राम प्रकाश पटेल, मुबारक अली, तेजनाथ पटेल, जयप्रकाश श्रीवास्तव, अनिल प्रसाद, राजेश पटेल, प्रमोद यादव, फूलचंद राजभर, गायक सुजीत मास्टर और सुदामा राम समेत कई सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।