वाराणसी
पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष कौशल मिश्र का निधन
वाराणसी। स्वामी सहजानंद डिग्री कालेज के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष व काशी पत्रकार संघ के महामंत्री अखिलेश मिश्र के भतीजे कौशल मिश्र का गुरुवार की सुबह बीमारी के चलते बीएचयू में निधन हो गया। उनके निधन की जानकारी मिलते ही शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई। कई जगहों पर विभिन्न संगठनों की ओर से दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई।
कौशल मिश्र मूल रूप से करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया गांव के निवासी थे। वर्तमान में चंदन नगर कालोनी में रहते थे। करीब सात दिन पूर्व उनकी तबीयत बिगड़ी तो स्वजन उन्हें लेकर बीएचयू स्थित सर सुंदर लाल अस्पताल गए। जहां उन्होंने सुबह सात बजे अंतिम सांस ली। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष का अंतिम संस्कार वाराणसी में ही हरिश्चंद्र घाट पर किया गया। मुखाग्नि बड़े भाई अजय कुमार मिश्र डब्लू ने दी।