वाराणसी
सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम पर बनी फर्जी आईडी, मुकदमा दर्ज
वाराणसी। सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. बिहारी लाल शर्मा के नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है। कुलपति ने इस साइबर अपराध के खिलाफ चेतगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 66C के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कुलपति ने बताया कि उनके नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर भ्रामक और अपमानजनक पोस्ट कीं, जिससे उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया। साथ ही, इस अकाउंट का गलत उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाने की संभावना भी जताई गई है।
पुलिस के अनुसार, यह मामला साइबर अपराध की श्रेणी में आता है और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 के तहत दंडनीय है। चेतगंज थाना प्रभारी दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है।