Connect with us

मिर्ज़ापुर

मिर्जापुर में बसपा की जिला स्तरीय बैठक संपन्न, संगठन मजबूती पर जोर

Published

on

मिर्जापुर। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के तत्वावधान में जिला स्तरीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन बुधवार को पांडेपुर में हुआ। यह बैठक मझवा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी दीपू तिवारी के निवास पर संपन्न हुई, जिसमें जिला अध्यक्ष राजकुमार भारती ने अध्यक्षता की।

बैठक के मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी अमरेंद्र बहादुर भारतीय और जगन्नाथ पाल ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और मान्यवर कांशीराम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने जिला कमेटी और सभी पांचों विधानसभा कमेटी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की बारीकी से समीक्षा की।

बसपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमरेंद्र बहादुर भारतीय ने कहा कि पार्टी सुप्रीमो बहन कुमारी मायावती जी के निर्देशानुसार सभी कार्यकर्ताओं को सेक्टर और बूथ स्तर पर कैडर कैंप आयोजित कर संगठन को और मजबूत करना होगा। उन्होंने भाजपा और कांग्रेस सरकारों की विफलताओं को उजागर करते हुए कहा कि 2027 के आम चुनाव में जाति, धर्म और क्षेत्रीय संकीर्णताओं से ऊपर उठकर संविधान और अंबेडकरवादी विचारधारा के साथ बसपा को विजयी बनाना ही सही विकल्प होगा।

उन्होंने जोर देकर कहा कि बहन मायावती ने अपनी सरकार के दौरान “सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय” की नीतियों के तहत उत्तर प्रदेश में सुशासन का सफल उदाहरण पेश किया था।

Advertisement

इस बैठक का सफल संचालन जिला उपाध्यक्ष सद्दाम राईन ने किया। कार्यक्रम में मंडल प्रभारी गुड्डू राम, बैजनाथ गौतम, जगत शास्त्री, भगवानदास रत्न, ननकू पाल, चंद्रबली, अवध नारायण विश्वकर्मा, रमाकांत बौद्ध (छानबे अध्यक्ष), अविनाश कुमार (मड़िहान अध्यक्ष), राजकुमार गौतम (सदर अध्यक्ष), महेंद्र भारती (चुनार अध्यक्ष), रामसागर राव (मझवा अध्यक्ष) सहित सैकड़ों बसपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और आगामी चुनावों की रणनीति पर विशेष मार्गदर्शन दिया गया, जिससे पार्टी को 2027 में सफलता दिलाने की रणनीति तैयार की जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page