वाराणसी
वाराणसी : मां की डांट से क्षुब्ध होकर 12वीं की छात्रा ने उठाया खौफनाक कदम
वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के अनौला में 12वीं कक्षा की छात्रा प्रिया पटेल (17) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रिया पिछले 15 दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी और पढ़ाई छोड़ने की जिद पर अड़ी थी। जब उसकी मां ने उसे डांटकर स्कूल जाने के लिए कहा और यह तक कहा कि ज़बरदस्ती खींचकर ले जाएंगी, तो प्रिया ने अकेले कमरे में जाकर फांसी लगा ली।
स्कूल जाने से करती थी आनाकानी, नई-नई बहाने बनाती थी
प्रिया के पिता मनोज कुमार ऑटो चालक हैं। उनकी चार संतानें हैं, जिनमें प्रिया दूसरी नंबर की बेटी थी। जब से उसने 12वीं में दाखिला लिया था, तब से वह पढ़ाई से बचने की कोशिश कर रही थी। आए दिन बहाने बनाकर स्कूल जाने से कतराती थी। परिवार ने उसे कई बार समझाने की कोशिश की, लेकिन वह पढ़ाई में रुचि नहीं ले रही थी।
मां की डांट के बाद उठाया खौफनाक कदम
मंगलवार को मां और प्रिया के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हुआ। मां ने सख्ती से कहा कि अगले दिन उसे स्कूल जाना ही होगा। इसके बाद गुस्से में मां पड़ोस चली गई, जबकि बड़ी बहन और छोटा भाई बाजार चले गए। जब शाम को बड़ी बहन घर लौटी और दरवाजा खटखटाया, तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया। खिड़की से झांककर देखा तो प्रिया का शव पंखे से लटका हुआ था।
पिता पहुंचे तो दरवाजा तोड़कर निकाला शव
बड़ी बहन ने तुरंत पिता को फोन कर घटना की जानकारी दी। पिता ऑटो चला रहे थे, वे तुरंत घर पहुंचे। पड़ोसियों और पुलिस की मदद से दरवाजा तोड़ा गया और शव को नीचे उतारा गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बहन बोली – स्कूल जाने की जिद से तंग आकर दी जान
प्रिया की बड़ी बहन प्रीति ने बताया कि उसकी बहन पढ़ाई में होशियार थी, लेकिन 12वीं में आने के बाद वह स्कूल जाने से कतराने लगी थी। परिवार ने समझाया कि 12वीं पूरी कर लो, फिर आगे जो चाहो करो, लेकिन वह किसी भी हाल में स्कूल नहीं जाना चाहती थी। मां की डांट के बाद गुस्से में उसने यह आत्मघाती कदम उठा लिया।