वाराणसी
व्यापारी से मारपीट मामले में सिपाही निलंबित, डीसीपी ने दिये विभागीय जांच के निर्देश
वाराणसी के लंका थाने में तैनात सिपाही विमल कुमार को व्यापारी से दुर्व्यवहार और मारपीट के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। डीसीपी काशी जोन, गौरव वंशवाल ने इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए विभागीय जांच के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वे जनता से शालीनता से पेश आएं, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रामनगर निवासी व्यापारी रविशंकर वर्मा अपनी बहन और बच्चों के साथ सिर से डाफी हाईवे पर जा रहे थे। उनकी कार की गति मात्र 5 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जब कार का साइड मिरर बैरियर के पास खड़े सिपाही से हल्का सा टच हो गया। सिपाही ने गुस्से में आकर व्यापारी और उनके परिवार को अपशब्द कहे और फिर उन्हें जबरन चौकी ले जाकर मारपीट की।
व्यापारी का आरोप है कि चौकी में सीसीटीवी फुटेज चेक करने की मांग करने पर भी किसी ने उसकी बात नहीं मानी। उनका कहना था कि यह एक मामूली टक्कर थी, लेकिन पुलिसकर्मी ने बिना किसी कारण के उन पर हमला किया। इसके बाद व्यापारी ने घटना का वीडियो जारी किया और पुलिस आयुक्त से शिकायत की।
मारपीट के कारण व्यापारी को गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्होंने अस्पताल में मेडिकल जांच कराई। रविशंकर वर्मा ने कहा कि यदि पुलिस का ऐसा रवैया जारी रहा, तो लोग वाराणसी आने से डरेंगे।
डीसीपी गौरव वंशवाल ने सख्त कार्रवाई करते हुए सिपाही विमल कुमार को निलंबित कर दिया और जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में जनता से दुर्व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।