मऊ
चाकूबाजी में घायल सुक्खू से मिले गिरीश यादव, मदद का आश्वासन
मऊ। जिला प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव मंगलवार को अपने क्षेत्रीय दौरे के दौरान बड़ागांव स्थित राजभर बस्ती पहुंचे। यहां उन्होंने मधुबन मोड़ पर दो महीने पहले हुई चाकूबाजी की घटना में घायल सुक्खू राजभर के घर जाकर उनका हालचाल जाना।
उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित किया जाए और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई हो।
इस दौरान स्थानीय लोगों ने भी उनसे मुलाकात कर अपनी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान का आश्वासन दिया गया। उनके साथ जिलाध्यक्ष नूपुर अग्रवाल, क्षेत्रीय महामंत्री गोरखपुर क्षेत्र सुनील गुप्ता, मंडल अध्यक्ष नागेंद्र मद्धेशिया, अतुल शर्मा और भाजपा के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
Continue Reading