वायरल
महाकुंभ 2025: पीएम मोदी कल प्रयागराज में लगायेंगे पवित्र डुबकी
संगम तट पर करेंगे गंगा आरती
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान संगम में पवित्र स्नान करेंगे। इसके बाद वे संगम तट पर भव्य गंगा आरती में शामिल होंगे और अक्षय वट के दर्शन करेंगे।
पीएम मोदी सुबह 10 बजे एयरफोर्स के विशेष विमान से बमरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य उनका स्वागत करेंगे। इसके बाद वे सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से डीपीएस मैदान स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे और वहां से संगम घाट पहुंचेंगे। घाट पर प्रधानमंत्री निषादराज क्रूज के माध्यम से संगम में डुबकी लगाएंगे।
स्नान और गंगा पूजन के बाद पीएम मोदी अखाड़ों के महामंडलेश्वरों और आचार्यों से भी मुलाकात करेंगे। उनका प्रयागराज में करीब एक घंटे का प्रवास होगा। महाकुंभ की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए हैं। हाल ही में वाटर फ्लीट और रोड फ्लीट रिहर्सल भी किया गया था।
साल 2019 के अर्धकुंभ के दौरान भी प्रधानमंत्री मोदी ने संगम में स्नान किया था और सफाई कर्मियों के पांव धोकर सामाजिक समरसता का संदेश दिया था। इसी दौरान उन्होंने अक्षयवट को आम श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने की ऐतिहासिक घोषणा भी की थी। इस बार के महाकुंभ में पीएम मोदी की यात्रा श्रद्धालुओं के लिए एक विशेष आकर्षण होगी।