मऊ
घोसी में आईपीसी टीम का स्वच्छता अभियान
मऊ। नगर पंचायत घोसी में आईपीसी टीम ने स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान नागरिकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गई और स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने की अपील की गई। टीम ने बताया कि हर तीन साल में अपने सेप्टिक टैंक की सफाई करानी चाहिए, ताकि स्वास्थ्य सुरक्षा बनी रहे।
इसके साथ ही, गीले और सूखे कूड़े के सही तरीके से निपटान पर भी जोर दिया गया, जिसमें हरे डस्टबिन में गीला कूड़ा और नीले डस्टबिन में सूखा कूड़ा डालने का सुझाव दिया गया।
नागरिकों से अपील की गई कि कूड़ा जलाने से बचें और इसे नगर निकाय की गाड़ी को ही सौंपें, न कि इधर-उधर फेंके। प्लास्टिक उन्मूलन महाअभियान के तहत, लोगों को प्लास्टिक की थैलियों के स्थान पर जूट या कपड़े के बैग इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया गया।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्वच्छता केवल सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक का कर्तव्य है।
उन्होंने सभी नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता के नियमों का पालन करें, अपने घर और आसपास के क्षेत्रों को साफ रखें और प्लास्टिक का उपयोग न करें। इस अभियान को लेकर नगरवासियों में उत्साह देखा गया और उन्होंने अपने परिवेश को स्वच्छ और हरा-भरा बनाए रखने का संकल्प लिया।