मऊ
रानीपुर स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी के बाद महिलाओं को सावधानियों की जानकारी
मऊ। रानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित नि:शुल्क महिला नसबंदी शिविर में ब्लॉक क्षेत्र से आई 30 महिलाओं की सफल नसबंदी की गई। इस शिविर का संचालन मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचएन मौर्या की देखरेख में किया गया, जहां सभी महिलाओं को विशेष चिकित्सकीय देखभाल प्रदान की गई।
शिविर में स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अशोक चौहान सहित फुलबदन यादव, स्टाफ नर्स जुगनू सिंह, सुनीता देवी, प्रियंका सिंह और सुनील चौबे मौजूद रहे। नसबंदी के बाद महिलाओं को वार्ड में रखा गया, जहां चिकित्सकों ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और उनकी पूरी तरह देखभाल की।
डॉ. मौर्या ने बताया कि इस सरकारी योजना के तहत महिलाओं को नसबंदी के बाद की सावधानियों के बारे में विस्तार से समझाया गया, ताकि उनकी रिकवरी सही तरीके से हो सके।
Continue Reading