मऊ
स्वकर प्रणाली के विरोध में मऊ में प्रदर्शन, नगर पालिका परिषद का घेराव
अखिल भारतीय नौजवान सभा ने स्वकर प्रणाली के विरोध में नगर पालिका परिषद मऊ का घेराव किया और प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने इस नए नियम को तुगलकी फरमान बताते हुए इसे मेहनतकश, गरीब वर्ग और विशेष रूप से बुनकर समुदाय पर भारी आर्थिक बोझ करार दिया।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पहले से ही बिजली दरों की मार झेल रहे बुनकर अब अतिरिक्त कर का भार सहन नहीं कर सकते। उन्होंने मांग की कि स्वकर प्रणाली को समाप्त कर पूर्व की गृहकर प्रणाली को बहाल किया जाए, अन्यथा वे उपभोक्ताओं के साथ संवैधानिक लड़ाई लड़ने को मजबूर होंगे।
इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व अखिल भारतीय नौजवान सभा मऊ के जिला अध्यक्ष कॉमरेड फखरे आलम (पप्पु) और जिला मंत्री कॉमरेड श्यामबहादुर चौहान ने किया। इस दौरान क़ासिम सामाजिक, सुल्तान खान राजू, अबरार अहमद, मौलवी हारून, श्रवण कुमार, कॉमरेड परवेज़ अहमद, मुनौवर अहमद, ताहिर सरदार, रमेश भारद्वाज, कॉमरेड अनीस खान, मोहम्मद दानिश, शकील अहमद, विनोद, अफजाल अहमद, फैयाज अहमद समेत कई अन्य लोग भी मौजूद रहे।