बड़ी खबरें
महाकुंभ में भगदड़ के बाद मेला क्षेत्र में लगी आग, कई पंडाल जलकर खाक
प्रयागराज। महाकुंभ मेले के सेक्टर-22 में गुरुवार दोपहर आग लगने से कई पंडाल जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुटी हैं। राहत की बात यह रही कि आग लगने के समय पंडाल में पब्लिक मौजूद नहीं थी, जिससे किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है।
मौनी अमावस्या पर भगदड़, 30 से ज्यादा की मौत
इससे एक दिन पहले, बुधवार को मौनी अमावस्या स्नान के दौरान भारी भीड़ के चलते भगदड़ मच गई थी। हादसे में 30 से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान गई, हालांकि प्रशासन ने आधिकारिक रूप से सिर्फ 30 मौतों की पुष्टि की थी।
19 जनवरी को भी मेला क्षेत्र में भड़की थी आग
इससे पहले, 19 जनवरी को भी महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में आग लगने की घटना हुई थी। शाम करीब साढ़े चार बजे गीता प्रेस कैंप में आग भड़क उठी थी, जिसमें 180 कॉटेज जलकर खाक हो गए थे। प्रशासन के मुताबिक, रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाते समय गैस लीक होने से आग लगी थी। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बावजूद इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई थी।
महाकुंभ मेले में लगातार हो रही इन घटनाओं से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं।