वायरल
सर्राफा कारोबारी के बेटे ने खुद ही रची थी अपने अपहरण की साजिश
मांगी 10 करोड़ की फिरौती
गोरखपुर में एक सर्राफ व्यापारी के बेटे ने अपनी अपहरण की कहानी को झूठा साबित कर दिया। रोहित सामंत, सर्राफ व्यापारी के बेटे ने खुद को अपहृत दिखाने के लिए स्वेटर और पत्र भेजकर 10 करोड़ की फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने एसपी सिटी और कोतवाली के सीओ के नेतृत्व में सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे और सर्विलांस की मदद से इस मामले का खुलासा किया। असल में, रोहित अपहरण की झूठी कहानी रचकर महाराष्ट्र भाग गया था, लेकिन पुलिस ने सच्चाई का पर्दाफाश कर दिया।
22 जनवरी को, रोहित ने एक रैपिडो चालक के जरिए घर पर एक पत्र भेजा था, जिसमें लिखा था, “अगर बेटे की सलामती चाहते हो तो 10 करोड़ भेज दो।” इसके बाद परिवार ने राजघाट पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि रोहित लखनऊ और गोरखपुर में कार चला रहा था और उसकी लोकेशन पुणे में पाई गई। इससे यह स्पष्ट हो गया कि अपहरण का कोई मामला नहीं था। दरअसल, रोहित पहले महाराष्ट्र और फिर पुणे गया था।
गलती का एहसास होने पर रोहित ने परिवार से संपर्क किया लेकिन घर लौटने से डरता था। अंत में, पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बाद वह अपने जीजा के साथ घर वापस लौटा। उसकी मां भावुक होकर उसे गले लगाकर रो पड़ीं। रोहित ने बताया कि वह उधारी और वित्तीय दबाव में आकर डिप्रेशन में था, इसलिए उसने खुद ही अपहरण का झूठा आरोप लगाया और फिरौती की चिट्ठी भेजी। उसने अपनी गलती स्वीकार की और भविष्य में ऐसा न करने का वादा किया। उसके माता-पिता ने गोरखपुर पुलिस का धन्यवाद किया।