मऊ
सात क्रय केन्द्रों के स्थानांतरण पर किसानों का विरोध
मऊ। मऊ जिले के घोसी तहसील के बनगावां स्थित दि किसान सहकारी चीनी मिल से जुड़ी सात क्रय केन्द्रों को आजमगढ़ जिले की सठियांव चीनी मिल से अटैच किए जाने पर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने इस फैसले को निरस्त करने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इन केन्द्रों को घोसी मिल से फिर से नहीं जोड़ा गया, तो वे बड़े पैमाने पर धरना और प्रदर्शन करेंगे।
हर साल की तरह इस बार भी मिल प्रशासन ने गन्ने की तौल के लिए 15 क्रय केन्द्र स्थापित किए थे जिनमें चन्द्रापार, ताड़ी बड़ागांव, सूरजपुर अ, करखिया, बड़ागांव, निछुवाडीह, बांसडीह, मालताड़ी, दुबारी अ, सूरजपुर ब, मनियर, हैदराबाद, दुबारी ब, खरीद घाट, तितौली, रसड़ा गेट, रतनपुरा, गजियापुर, कीडिहरापुर, दुबारी स, सुखपुरा और भुवना बुजुर्ग शामिल थे।
पेराई सत्र के दौरान घोसी चीनी मिल से जुड़े छह केन्द्रों को सठियांव चीनी मिल से जोड़ दिया गया, जिससे किसान नाराज हो गए। उनका कहना है कि यदि यह फैसला वापस नहीं लिया गया, तो वे सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
चीनी मिल प्रशासन ने इस मामले में स्पष्ट किया कि शासन के निर्देशों और गन्ना आयुक्त की स्वीकृति के बाद यह कदम उठाया गया है और मिल प्रशासन का इसमें कोई हस्तक्षेप नहीं है।
