चन्दौली
मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण को लेकर रार, 350 लोगों पर मुकदमा दर्ज
पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से की मुलाकात, मुकदमा वापस लेने की मांग
चंदौली। मुगलसराय में सड़क चौड़ीकरण के विवाद ने अब राजनीतिक रंग ले लिया है। सड़क चौड़ीकरण के समर्थन और विरोध में निकाले गए जुलूसों के बाद प्रशासन ने दोनों पक्षों के 350 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। इस कार्रवाई को लेकर सियासत गरमा गई है। शनिवार को पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर इस मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए मुकदमे वापस लेने की मांग की।
पूर्व विधायक ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि स्थानीय पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में 350 लोगों पर गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है, जो पूरी तरह अलोकतांत्रिक है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सभी को संवैधानिक तरीके से अपनी बात रखने का अधिकार है और प्रशासन का दायित्व है कि वह इस अधिकार की रक्षा करे। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने जुलूस और प्रदर्शन के जरिए अपनी मांगें उठाने वालों पर मुकदमा दर्ज कर उनकी आवाज दबाने का काम किया है।
मनोज सिंह डब्लू ने जिलाधिकारी से अपील की कि वे इस मामले को अपने संज्ञान में लें और विवाद के समाधान के लिए एक निगरानी समिति गठित करें। उन्होंने कहा कि मुगलसराय में पीडब्ल्यूडी की जमीनों पर लंबे समय से अवैध कब्जा हो रखा है, जिसे हटाकर सड़कों के निर्माण का मार्ग प्रशस्त किया जाना चाहिए।
सड़क चौड़ीकरण को लेकर बढ़ते विवाद पर पूर्व विधायक ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी की जमीनों से अतिक्रमण हटाने और स्थानीय लोगों के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लेने की प्रक्रिया जल्द शुरू की जानी चाहिए।
इस मामले में जिलाधिकारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, सड़क चौड़ीकरण के विवाद ने अब राजनीतिक रूप ले लिया है, जिससे सियासत और तेज हो गई है।
