गाजीपुर
स्वामित्व योजना : 100 लाभार्थियों को मिला मालिकाना हक
गाजीपुर। कासिमाबाद तहसील क्षेत्र में शनिवार को विकासखंड मुख्यालय के सभागार में स्वामित्व योजना के तहत 100 लाभार्थियों को घरौनियां वितरित की गईं। यह वितरण कंसहरी, करदह-कैथवली, तेजपुरा और तवक्कलपुर उर्फ डंडापुर ग्राम पंचायतों के लाभार्थियों को किया गया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, जिसमें उन्होंने योजना की महत्ता पर प्रकाश डाला। लाभार्थियों को घरौनियां ड्रोन सर्वे के आधार पर तैयार की गईं थीं।
मालिकाना हक के दस्तावेज की उपलब्धता
वरिष्ठ भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय ने बताया कि जिस तरह कृषि भूमि के लिए खतौनी दस्तावेज होता है, अब घरों के लिए ‘घरौनी’ दस्तावेज रहेगा। इससे ग्रामीणों को उनके घरों पर मालिकाना हक मिलेगा। उन्होंने कहा कि घरौनी दस्तावेज होने से विवादों का निस्तारण आसान होगा और बैंकों से कर्ज लेने की सुविधा भी मिलेगी।
कार्यक्रम में नोडल अधिकारी नायब तहसीलदार अनुराग यादव, खंड विकास अधिकारी अनुराग राय, प्रमुख सीता सिंह, और भाजपा नेता जितेन्द्रनाथ पांडेय ने लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस दौरान लाभार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
कार्यक्रम में शिवमुनि चौहान, प्रांशु सिंह सोनू, धनंजय ओझा, चन्द्रभान सिंह, भूपेंद्र कुमार सिंह, बलवंत सिंह, शोभनाथ यादव सहित कई अन्य अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित रहे।
