गाजीपुर
घर से रात में किशोर छात्र लापता, एफआईआर दर्ज
गाजीपुर (जयदेश)। नंदगंज थाना क्षेत्र के अलीपुर बनगावां निवासी एक किशोर छात्र अपने घर से रात में गायब हो गया है। परिजनों द्वारा थाना में गुमशुदगी की एफआईआर दर्ज करायी गयी है।
जानकारी के मुताबिक, अलीपुर बनगावां निवासी 16 वर्षीय विशाल सरोज पुत्र संजय विगत 15 जनवरी की मध्य रात्रि में अपने घर से बिना बताये कहीं चला गया। घर के लोगों ने सभी जगहों के साथ रिश्तेदारी में भी काफ़ी खोजबीन की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद परिजनों द्वारा स्थानीय थाना में 16 जनवरी को गुमशुदगी की तहरीर दी है। लापता छात्र शहीद स्मारक इंटर कालेज नंदगंज में कक्षा 11 C1 में पढ़ता है।

पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन कर रही है। पुलिस ने शनिवार को शहीद इंटर कालेज में में जाकर लापता विशाल सरोज के दोस्तों से पूछताछ करके जानकारी ली। लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
